आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो कैसे बदलें (How to change photo in Aadhaar card online )

आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो कैसे बदलें  (How to change photo in Aadhaar card online )

आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो कैसे बदलें  (How to change photo in Aadhaar card online )



आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करते हैं ऑनलाइन :

(How to change photo in Aadhaar card online ) दोस्तों आज हम बड़ी आसानी से घर बैठे अपनी फोटो आधार कार्ड में चेंज कर सकते हैं ! हम जानते हैं आधार कार्ड बनने के समय हमारी फोटो साफ ना आने की वजह से हम अपनी ही फोटो को पसंद नहीं करते हैं ! हम उसी जगह पर अपनी एक नई फोटो चेंज करना चाहते हैं ! चलिए दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को Adhar Card Photo Change पूरी जानकारी देना चाहेंगे ! आप सभी लोगों इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन करें जिससे कि हमें कोई परेशानी ना हो !



आधार कार्ड फोटो अपडेट (How to change photo in Aadhaar card online ) ) :

दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं ! आजकल के समय में भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला आईडी प्रूफ ID Proof है ! और इसका यूज सभी सरकारी योजनाओं में पहचान पत्र के रूप में होता है ! स्कूल कॉलेज के एडमिशन के टाइम, बैंक अकाउंट ओपनिंग के टाइम, और पासपोर्ट बनवाना, होटल बुकिंग ! तथा रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी लेने इत्यादि जगह महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है !


हमारे देश में लगभग पूरे व्यस्क आबादी का आधार कार्ड बना हुआ है ! ऐसे में इस आधार कार्ड में सभी जानकारियां सही और स्पष्ट होनी चाहिए ! लेकिन अक्सर आधार कार्ड में देखा गया कि लोगों की शिकायत अपने फोटो (change photo in Aadhaar card online ) से लेकर ज्यादा रहती है ! कई बार फोटो इतनी धुंधली हो जाती है कि वह ठीक से समझ में नहीं आती है ! और सामने वाला व्यक्ति उस फोटो के माध्यम से उसको नहीं पहचान पाता है कि कौन से व्यक्ति की तस्वीर है !


UIDAI देता है आधार अपडेट करने की फैसिलिटी :

अगर आप भी अपने आधार कार्ड में अपनी फोटो बदलाव आना चाहते हैं ! तो यह सुविधा आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया देती है ! (How to change photo in Aadhaar card online ) ) जिसमें आप ! आधार कार्ड में नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, फोटो आज सभी जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं ! तो दोस्तों आज हम जानते हैं कि आधार कार्ड में फोटो किस तरह से अपडेट किया जाता है !


How to change photo in Aadhaar card online  (आधार कार्ड फोटो अपडेट करने का तरीका ) :

दोस्तों आधार में अपनी फोटो चेंज करने के लिए सबसे पहले आवेदक को Uidai.gov.in ओपन करें ! Book an Appointment के विकल्प को चुने ! फिर अपना शहर सिलेक्ट करें और Proceed To Book Appointment को चुने ! फिर ओटीपी से वेरीफाई करें इसके बाद सभी जानकारी जैसे आधार नंबर, नाम, आदि भरें और प्रीव्यू करके कंफर्म करें ! इसके बाद पेमेंट टाइप चुनकर Next बटन पर क्लिक करें ! उसके बाद स्लिप प्रिंट करें इससे आप फोटो चेंज कर सकते हैं !


अपने आधार कार्ड में अपनी फोटो चेंज करने की जानकारी

1. इसके लिए आप सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें ! जिससे आपके सामने होम पेज ओपन होगा !

2. होम पेज ओपन होते ही आपको बहुत तेज विकल्प दिखाई देंगे ! जिसमें से आप Get Aadhar के अंतर्गत Book an Appointment को सिलेक्ट करना है !

3. उसके बाद आपके सामने हमला पर जो तन होगा ! जिसने आपको अपना सिटी / लोकेशन सिलेक्ट करना है ! और Proceed To Book Appointment को सिलेक्ट करना है !

4. इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड Generate OTP पर क्लिक करें ! और आए हुए मोबाइल पर ओटीपी भरें और फिर उसे वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करें !

5. अब आप Select Enrollment Type के नीचे Update Existing Aadhar Details को चुने !

6. फिर इसके बाद आप अपना आधार नंबर, नाम डालें और Biometric

7. ( Photo/ Iris/Fingerprint ) सिलेक्ट करके जन्मतिथि भरे और उसके बाद Preview को चुने !

8. अब Preview डिटेल को Confirm करें और अपना राज्य, शहर, और अपने ब्रांच को सिलेक्ट करें !

9. फिर इसके बाद Payment Type तथा Date और Time चुने ! और Next बटन को सिलेक्ट आपका Appointment फिक्स हो जाएगा !

10. अब अपॉइंटमेंट स्लिप को प्रिंट कर लें और आधार सेवा केंद्र में जाकर अपना फोटो चेंज करा लें !


Adhar Card Photo Change fees

आधार कार्ड में अपनी फोटो इस प्रकार चेंज करते हैं या बदलते हैं ! दोस्तों आप सभी को हमने इस आर्टिकल के माध्यम से अपने आधार कार्ड में अपनी फोटो इस प्रकार से बदल सकते हैं ! बड़ी आसानी से अपनी अपॉइंटमेंट स्लिप का प्रिंट आधार सेवा केंद्र ले जाकर फोटो को चेंज करा सकते हैं ! जिसके लिए आपको ₹50 का शुल्क देना होगा ! जो कि सरकारी शुल्क है जिससे आप आसानी से अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं ! इसके लिए आपको आधार कार्ड और अपॉइंटमेंट स्लिप के अलावा कोई भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी !

हमने आप सभी को आधार कार्ड का फोटो चेंज करने से संबंधित सभी जानकारी अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी तक पहुंचा दी है ! उम्मीद है आप सभी को इस जानकारी से आप अपनी फोटो चेंज कर पाएंगे !

Share on Google Plus

About Aashu Services

Ut wisi enim ad minim veniam, quis nostrud exerci tation ullamcorper suscipit lobortis nisl ut aliquip ex ea commodo consequat. Duis autem vel eum iriure dolor in hendrerit in vulputate velit esse molestie consequat, vel illum dolore eu feugiat nulla facilisis at vero eros et accumsan et iusto odio dignissim qui blandit praesent luptatum zzril delenit augue duis.
close