PM Yojana : सोलर पंप पर मिलेगी 90% सब्सिडी, Registration-?

Kusum Yojana , Kusum Scheme , Solar Subsidy Scheme , कुसुम सोलर पंप योजना , Kusum Solar Pump,Pmky 

PM-Kusum-Yojana-Registration-2023

Kusum Yojana : सरकार के द्वारा कुसुम सोलर पंप वितरण योजना की शुरुआत कर दी गई है जिसके अंतर्गत किसान वर्ग के लोगों को सरकार के द्वारा सौर्य ऊर्जा से चलने वाले पंप वितरण किए जाएंगे । चलिए जानते हैं कुसुम योजना के बारे में ।

कुसुम योजना (Pmky) की शुरुआत सरकार ने किसानों के लिए ही की है इसके अंतर्गत किसानों के पास सिंचाई करने के लिए जो डीजल से चलने वाली मशीन है ,उसे सौर ऊर्जा से चलने वाली मशीनों में बदला जाएगा इसी योजना के अंतर्गत किसानों को सौर्य ऊर्जा संयंत्र यानी कि सोलर पैनल ( Solar Subsidy Scheme ) देने की व्यवस्था की गई है ।

नोट :- कुसुम योजना (Pmky) को लाने के पीछे सरकार का बहुत बड़ा उद्देश्य यह है कि सरकार चाहती है 2022 तक देश में तीन करोड़ डीजल से चलने वाले पंपों को सौर ऊर्जा से चलाना , जिससे डीजल और बिजली की खपत कम हो और सौर ऊर्जा का प्रयोग कर ऊर्जा के स्रोत की सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके ।

इस पोस्ट में क्या है ?


कुसुम योजना | कुसुम सोलर पंप वितरण योजना | Kusum Yojana

कुसुम योजना के मुख्य उद्देश्य ।

PM KUSUM Scheme: Know Its Launch Date And Full Details Highlights

KUSUM YOJANA 2022 APPLY

कुसुम योजना की कुछ खास बातें

कुसुम योजना के लाभ / Benefits Of Kusum Yojana

VIDEO : PM Kusum Solar Scheme Apply And Complete Process

कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म | Kusum Yojana Apply Online ,Registration Form

Kusum Guidelines Pdf Download

Kusum Yojana Apply Online | कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

पीएम कुसुम सोलर पंप योजना आवश्यक दस्तावेज

Kusum Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

राजस्थान कुसुम योजना आवेदन कैसे करें ?

कुसुम सोलर योजना आवेदन की सूची कैसे देखें ?

Pm Kusum Yojana Helpline Number

FAQ PM KUSUM Scheme: Know Its Launch Date And Full Details

Q 1 . कुसुम सोलर योजना क्या है ?

Q 2 . कुसुम सोलर पंप योजना के तहत सब्सिडी पर सोलर लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

Q 3. कुसुम सोलर पंप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

Q 4. कुसुम सोलर पंप वितरण योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है ?

Q 5. कुसुम योजना से किसानों को अतिरिक्त क्या लाभ मिलेगा ?

Q 1.1. WHAT IS KUSUM SOLAR SCHEME?

Q 2.1. HOW TO APPLY FOR A SOLAR SUBSIDY ON SUBSIDY UNDER KUSUM SOLAR PUMP SCHEME?

Q 3.1. DOCUMENTS REQUIRED FOR KUSUM SOLAR PUMP SCHEME?

Q 4.1. HOW MUCH SUBSIDY IS AVAILABLE IN KUSUM SOLAR PUMP DISTRIBUTION SCHEME?

Q 5.1. WHAT ADDITIONAL BENEFITS WILL THE FARMERS GET FROM THE KUSUM SCHEME?

कुसुम योजना | कुसुम सोलर पंप वितरण योजना | Kusum Yojana

सोलर पंप वितरण योजना ( Solar Subsidy Scheme ) के बारे में संपूर्ण जानकारी पाने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा इसमें हम आपको योजना से संबंधित सारी जानकारी देंगे । इस योजना के तहत पात्रता के लिए सरकार के क्या मापदंड हैं , सरकार किस प्रकार से सोलर पंप वितरित करेगी सभी जानकारी ।

कुसुम योजना के मुख्य उद्देश्य ।

√ कुसुम सोलर पंप वितरण योजना ( Kusum Solar Subsidy Scheme ) के पहले चरण में सरकार डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपों में बदलेगी ।

√ Kusum Solar Subsidy Scheme के अंतर्गत किसानों को दोगुना लाभ दिया जाएगा ।

√ कुसुम योजना के अंतर्गत किसान बिजली का उपयोग सिंचाई में कर बची हुई बिजली को ग्रीड को बेचकर उससे भी कमाई कर सकेंगे ।

√ कुसुम योजना ( Kusum Solar Subsidy Scheme ) से 28000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन किया जाएगा ।

कुसुम सोलर पंप वितरण योजना ( Kusum Solar Subsidy Scheme ) के लिए सरकार के द्वारा 50 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है । Kusum Solar Subsidy Scheme के अंतर्गत आने वाले 10 वर्षों में सरकार 17.5 लाख डीजल पंप और तीन करोड़ खेती में उपयोग करने वाले पंप्स को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप में बदलने का लक्ष्य निर्धारित की है , कुसुम योजना एक लंबी अवधि तक चलने वाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ।

PM KUSUM Scheme: Know Its Launch Date And Full Details Highlights

🔥 योजना का नाम 🔥 किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान, कुसुम

🔥 शुरू किया गया 🔥 राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा

🔥 राज्य 🔥 भारत के सभी राज्य में लागू

🔥 आवेदन प्रक्रिया 🔥 ऑनलाइन /ऑफलाइन

🔥 आधिकारिक वेबसाइट 🔥 CLICK HERE

🔥 अथॉरिटी 🔥 मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी

KUSUM YOJANA 2022 APPLY

कुसुम योजना (Pmky) से सबसे ज्यादा लाभ सरकार किसानों को ही देगी इसके अंतर्गत किसान अपने बंजर जमीन पर कुसुम प्लांट लगाएंगे उससे उत्पन्न बिजली की सहायता से वह सिंचाई का काम करेंगे और साथ ही अत्यधिक उत्पन्न हुए बिजली को वह ग्रिड को बेचकर भी पैसे कमा पाएंगे यानी इसके तहत किसानों को दोगुना लाभ देने का उद्देश्य बनाया गया है ।


कुसुम योजना की कुछ खास बातें

◆ कुसुम योजना (Pmky) का पूरा नाम किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान है ।

◆ कुसुम सोलर पंप वितरण योजना ( Solar Subsidy Scheme ) के तहत सरकार देश के अंतर्गत तीन करोड़ पम्पो को शौर्य उर्जा से चलाएगी ।

◆ इस योजना के अंतर्गत जितना भी लागत आता है किसानों को मात्र उसका 10% रकम ही देना होता है ।

◆ सरकार ने 2022 तक देश में 3 करोड़ पंपों को बिजली या डीजल से चलने की जगह सूर्य ऊर्जा से चलने का लक्ष्य रखा है ।

◆ कुसुम योजना के ऊपर आने वाले खर्च में राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों का बराबर का हिस्सा रहेगा ।

◆ कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के पहले चरण में डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर्य ऊर्जा से चलने वाले पंपों में बदला जाएगा ।

◆ कुसुम योजना (Pmky) से किसानों को दोहरा लाभ मिलेगा जो हमने आपको ऊपर पहले ही समझा दिया है ।

कुसुम योजना के लाभ / Benefits Of Kusum Yojana

कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को बहुत सारे लाभ होंगे जो हम आपको विस्तार में बता रहे हैं ।

PM Kusum Yojana : सोलर पंप पर मिलेगी 90% सब्सिडी, Registration-?


● किसान भाइयों को सिंचाई के ऊपर जो बिजली या डीजल की खपत होती है वह नहीं होगी उसमें बहुत बड़ा बचत होगा ।

● डीजल से चलने वाले पंपों में कमी आएगी और सौर्य ऊर्जा से चलने वाले पंपों में वृद्धि होगी जिस वजह से उचित सिंचाई हो पाएगी ।

● कुसुम योजना के आ जाने से गरीब किसान भी अपनी खेती में पूरी तरह से भरपूर सिंचाई कर सकेगा जिससे उनकी फसल काफी अच्छी होगी ।

● पहले पैसे की कमी की वजह से किसान उतने ज्यादा डीजल का इस्तेमाल कर सही ढंग से सिंचाई नहीं कर पाते थे लेकिन कुसुम योजना (Pmky) के आ जाने से यह समस्या भी दूर हो जाएगी ।

● कुसुम सोलर पंप योजना (Pmky) के आने से डीजल की खपत कम होगी और आने वाले पीढ़ी के लिए डीजल के स्रोत भी सुरक्षित रहेंगे

● अत्यधिक बिजली उत्पन्न कर किसान उसे ग्रिड को बेच सकेंगे और उससे भी आमदनी कर सकेंगे ।
Share on Google Plus

About Aashu Services

Ut wisi enim ad minim veniam, quis nostrud exerci tation ullamcorper suscipit lobortis nisl ut aliquip ex ea commodo consequat. Duis autem vel eum iriure dolor in hendrerit in vulputate velit esse molestie consequat, vel illum dolore eu feugiat nulla facilisis at vero eros et accumsan et iusto odio dignissim qui blandit praesent luptatum zzril delenit augue duis.
close