UPI transactions being charged from 1st Jan, 21

नए साल से महंगा हो जाएगा डिजिटल पेमेंट, यूपीआई ट्रांजैक्शन पर भी लगेगा चार्ज, क्या है पूरी सच्चाई       

 


UPI transactions being charged from  

( NPCI ) 1 जनवरी से डिजिटल पर चार्ज लगाने जा रही है. वहीं यूपीआई से पेमेंट करने पर भी अतिरिक्त चार्ज लगाया जाएगा. दरअसल ये दावा इसलिए किया जाने लगा क्योंकि एनपीसीआई ने थर्ड पार्टी एप पर 30 फीसदी का कैपिंग लगा दिया है.   

NPCI would like to clarify that the news about UPI transactions being charged from 1st Jan, 21 is completely #fake. Our press release dated Nov 5नोटबंदी के बाद से डिजिटल ट्रांजैक्शन को काफी बढ़ावा मिला है. वहीं कोरोना काल में लोगों में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल लोगों ने काफी ज्यादा किया खासकर यूपीआई पेमेंट का. अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाने लगा कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई 1 जनवरी से डिजिटल पर चार्ज लगाने जा रही है. वहीं यूपीआई से पेमेंट करने पर भी अतिरिक्त चार्ज लगाया जाएगा. दरअसल ये दावा इसलिए किया जाने लगा क्योंकि एनपीसीआई ने थर्ड पार्टी एप पर 30 फीसदी का कैपिंग लगा दिया है. लेकिन जब मामले की पूरी पड़ताल प्रेस इंफोर्मेंशन ब्यूरो के फैक्ट चेक विभाग से की गई तो इस दावे को फर्जी पाया गया.2020, has no correlation with pricing or charges whatsoever. दावा : एक #खबर में दावा किया जा रहा है कि नए साल से यूपीआई ट्रांज़ैक्शन महंगे हो जाएंगे व थर्ड पार्टी एप्स से पेमेंट करने पर अतिरिक्त चार्ज लगेंगे।

#PIBFactCheck : यह दावा गलत है। @NPCI_NPCI ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।




Share on Google Plus

About Aashu Services

Ut wisi enim ad minim veniam, quis nostrud exerci tation ullamcorper suscipit lobortis nisl ut aliquip ex ea commodo consequat. Duis autem vel eum iriure dolor in hendrerit in vulputate velit esse molestie consequat, vel illum dolore eu feugiat nulla facilisis at vero eros et accumsan et iusto odio dignissim qui blandit praesent luptatum zzril delenit augue duis.

0 Comments:

Post a Comment

close